Hindi NewsNcr NewsNoida News128 Kilos of Contaminated Cow Ghee Seized in Greater Noida Food Safety Department Conducts Raids

कीड़े मिलने पर 110 किलो रसगुल्ले नष्ट कराए

संक्षेप: मिलावटी प्रतीत होने पर 128 किलो गाय का घी जब्त दूध, पनीर और बेसन

Wed, 15 Oct 2025 07:50 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नोएडा
share Share
Follow Us on
कीड़े मिलने पर 110 किलो रसगुल्ले नष्ट कराए

मिलावटी प्रतीत होने पर 128 किलो गाय का घी जब्त दूध, पनीर और बेसन के लड्डू के नमूने भी लिए गए ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावट रोकने के लिए बुधवार को भी छापेमारी की। इस दौरान कीड़े मिलने पर 110 किलोग्राम रसगुल्ले नष्ट कराए गए। इसके अलावा विभाग की टीम ने दूध और पनीर समेत खाद्य पदार्थों के 10 नमूने जांच के लिए भेजे। सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार ने बताया कि विभाग की टीम ने सेक्टर-115 सोरखा में दशरथ सिंह द्वारा सप्लाई किए जा रहे रसगुल्लों की गुणवत्ता को परखा। रसगुल्ला अस्वच्छ स्थिति में पाए गए। कीड़े पड़े होने के कारण लगभग 110 किलोग्राम रसगुल्ले नष्ट करा दिए गए।

उद्योग केंद्र-2, सेक्टर इकोटेक-3 स्थित सेरेलेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी से दूध और घी का नमूना लिया गया। लगभग 128 किलोग्राम गाय का घी प्रथम दृष्टया मिलावटी प्रतीत होने, निर्माण तिथि अंकित न होने और अभिलेख प्रस्तुत न कर पाने के कारण जब्त कर लिया गया। साथ ही, नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया। इसके अलावा नीरज बघेल की फैक्टरी से बेसन के लड्डू का नमूना लिया गया। दनकौर से पनीर का नमूना लिया गया। सेक्टर डेल्टा-1 स्थित बाबू रतन मिष्ठान भंडार से कलाकंद का नमूना लिया गया। जेवर टोल प्लाजा पर मधु डेयरी मथुरा के टैंकर से दिल्ली जा रहे दूध का नमूना लिया गया। पड़ूंआपुरा आगरा की श्रीश्याम डेयरी से गाजियाबाद जा रहे पनीर का नमूना लिया गया। ग्रेनो वेस्ट के चौहान स्टोर और चौधरी स्टोर से पनीर का नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 10 नमूने जांच के लिए भेजे गए।