ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाभूमिगत पार्किंग चलाने के लिए 12 कंपनी आगे आईं

भूमिगत पार्किंग चलाने के लिए 12 कंपनी आगे आईं

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-1, 3 और 5 में पार्क के नीचे बनी पार्किंग का...

भूमिगत पार्किंग चलाने के लिए 12 कंपनी आगे आईं
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाWed, 01 Feb 2023 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-1, 3 और 5 में पार्क के नीचे बनी पार्किंग का जिम्मा देने के लिए निकाले गए टेंडर में 12 कंपनी सामने आई हैं। अब इनके कागजातों की जांच की जाएगी। इसके बाद फाइनेनशियल बिड खोली जाएगी, जो कंपनी अनुबंध की शर्तों को पास करेगी, उसी को पार्किंग चलाने का जिम्मा दिया जाएगा। दूसरी ओर 58 स्थानों पर सरफेस पार्किंग चलाने के लिए मंगलवार को तीसरी बार टेंडर जारी कर दिया गया है।

पिछले महीने नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल की ओर से भूमिगत पार्किंग चलाने के लिए एक ऐसी कंपनी का लगभग चयन कर लिया गया था, जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज थी। इस तथ्य को कंपनी ने छिपा लिया था। यह जानकारी सीईओ तक पहुंच गई। ऐसे में सीईओ ने दोबारा से टेंडर करने के निर्देश दिए थे। तीनों जगह होने वाले पार्किंग में करीब 1500 वाहनों को खड़े करने की क्षमता है। वहीं, 58 स्थानों पर सरफेस पार्किंग चलाने के लिए तीसरी बार टेंडर जारी किया गया है। अभी सेक्टर-18 को छोड़कर शहर में लोगों के लिए मुफ्त पार्किंग चल रही है। पहली बार में 17 एजेंसी ने आवेदन किया, लेकिन सभी एजेंसियों चरित्र प्रमाण पत्र में फेल हो गई। कुछ तो प्राधिकरण में 23 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया नहीं चुका पाने में डिफाल्टर श्रेणी में खड़ी हो गई, जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। दूसरी बार टेंडर में 12 एजेंसियों ने आवेदन किया। इस बार भी स्थिति पहले जैसी ही रही। ऐसे में अब फिर से टेंडर जारी किय गया है। अधिकारियों का दावा है कि इन दोनों तरह की पार्किंग के लिए फरवरी में कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। इसके बाद पार्किंग का संचालन किया जाने लगेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें