ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाघर से लाखों की चोरी

घर से लाखों की चोरी

-पीड़ित भारतीय परिजयोजना निर्यात संवर्धन परिषद में निदेशक के पद पर तैनात हैं

घर से लाखों की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाThu, 24 May 2018 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-27 में बुधवार को संवर्धन निदेशक के बंद मकान में बदमाशों ने दस लाख के गहने और कीमती सामान चोरी कर लिए। घटना के वक्त परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। केवल कृष्ण दुग्गल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा स्थापित भारतीय परियोजना निर्यात संवर्धन परिषद में निदेशक के पद पर तैनात हैं। वह सेक्टर-27 में ई-306 में रहते हैं। बुधवार को वह ऑफिस में थे। दोपहर एक बजे पत्नी और बच्चे मकान का ताला लगाकर किसी काम से बाहर चले गए। जब वह वापस लौटे तो मकान के बाहर से ताला टूटा हुआ था। घर में तमाम सामान बिखरा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। कृष्ण दुग्गल ने बताया कि बदमाश करीब दस लाख रुपये के गहने चोरी कर ले गए। दो घड़ी, दो मोबाइल, घर के तमाम पहनने के कपड़े और अन्य कीमती सामान भी ले गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की पीड़ित ने घटना के बाद बुधवार शाम को ही तहरीर दे दी थी, लेकिन पुलिस ने गुरुवार दोपहर के बाद मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी नहीं खंगाला। बंद मकानों बढ़ी चोरी की वारदातेंस्कूली बच्चों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी होने पर लोग अपने मकानों का ताला बंद कर बाहर घूमने के लिए जा रहे हैं। ऐसे में बंद मकान बदमाशों के निशाने पर आ गए हैं। मंगलवार को भी बदमाशों ने एक बंद मकान में लाखों की चोरी की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें