ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नोएडाकार दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

कार दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

कार दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

कार दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी
हिन्दुस्तान टीम,नोएडाMon, 09 Jul 2018 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

सेक्टर-63 स्थित मोबाइल कंपनी के आईटी प्रभारी से लग्जरी कार दिलाने के नाम पर 1.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली फेज-थ्री पुलिस से आरोपी युवक की शिकायत की है।

सेक्टर-71 में समीर राय रहते हैं। वह सेक्टर-63 स्थित एक नामी मोबाइल कंपनी में आईटी प्रभारी हैं। समीर ने कार खरीदने के लिए सेक्टर-66 निवासी परिचित युवक से संपर्क किया। उन्होंने युवक से एक लग्जरी कार खरीदने की बात कही। युवक ने उन्हें कार फाइनेंस करवाने का वादा किया। इसके बाद युवक 18 जून को समीर को सेक्टर-16 कार मार्केट ले गया। वहां उसने एक व्यक्ति की लग्जरी कार दिखाई। युवक ने समीर को बताया कि कार 8 लाख रुपये तक में उन्हें मिल जाएगा।

इसके बाद समीर ने फाइनेंस कराने के लिए अमरेंद्र को 1.30 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी युवक अपना फोन बंद कर फरार हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें