Hindi Newsएनसीआर Newsnoida woman religious conversion forceful marriage
नोएडा में एहसान हुसैन ने कराया प्रिया का धर्म परिवर्तन, फिर किया निकाह; नाम भी बदला

नोएडा में एहसान हुसैन ने कराया प्रिया का धर्म परिवर्तन, फिर किया निकाह; नाम भी बदला

संक्षेप: नोएडा में एक युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर एक महिला का जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया और उससे निकाह कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने महिला को चेन्नई से बरामद कर आरोपी युवक समेत उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Tue, 9 Sep 2025 08:08 AMAnubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा
share Share
Follow Us on

नोएडा के गढ़ी चौखंडी निवासी छह वर्षीय बच्चे की मां को प्रेमजाल में फंसाकर जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया। युवक ने महिला से निकाह कर उसका नाम भी बदल दिया। फेज-3 थाने की पुलिस ने चेन्नई से महिला को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस के मुताबिक गढ़ी चौखंडी निवासी महिला ने पिछले माह उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी। उन्होंने कहा था कि तीन अगस्त को उनके घर पर राजा मियां उर्फ एहसान हुसैन और जहीर बाबू आए। वह उनकी बेटी को उसके घर से ले गए। आरोपियों ने उसकी बेटी प्रिया शर्मा को बंधक बना रखा है। उच्च न्यायालय ने फेज-3 थाने की पुलिस को निर्देश दिए किए महिला को बरामद करके आठ सितंबर को न्यायालय में पेश करे।

उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने महिला प्रिया शर्मा को चेन्नई से बरामद कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि बिहार के जिला सीवान निवासी राजा मियां उर्फ एहसान हुसैन ने धोखाधड़ी करके, प्रलोभन और धमकी देकर प्रिया शर्मा का धर्म परिवर्तन करा दिया है। प्रिया शर्मा का नाम बदलकर खुशबू खातून रख दिया है। इस संबंध में प्रिया शर्मा से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बन गई है। वह शरिया कानून का ज्ञान ले रही है। दोनों ने एक मई 2025 को बहरामपुर गांव में निकाह भी कर लिया है।

पुलिस ने जब निकाहनामा प्राप्त किया तो पता चला कि राजा मियां, उसके पिता बिस्मिल्लाह मियां, मां अनीशा बेगम और भाई इरशाद ने धोखे से धर्म परिवार कराया। निकाहनामे में प्रिया शर्मा के पिता का नाम फर्जी लिख दिया। आरोपी की मां अनीशा बेगम को प्रिया शर्मा की फूफी बताकर तथा इरशाद को प्रिया शर्मा का भाई बताकर धर्म परिवर्तन कराया गया। इस काम में काजी मोहम्मद अजीमुद्दीन भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक प्रिया शर्मा का पति शिवम शर्मा से तलाक भी नहीं हुआ है। पुलिस महिला को बार पहले भी बरामद कर चुकी है। आरोपी राजा मियां और प्रिया शर्मा की मुलाकात कंपनी में नौकरी करने के दौरान हुई थी।

आरोपी युवक समेत तीन लोग गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में गढ़ी चौखंडी चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मुख्य आरोपी राजा मियां, उसके पिता बिस्मिल्लाह मियां और मां अनीशा बेगम को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस इरशाद और काजी मोहम्मद अजीमुद्दीन को खोज रही है। महिला को उच्च न्यायालय में पेश किया गया है। उच्च न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Anubhav Shakya

लेखक के बारे में

Anubhav Shakya
भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद जी न्यूज से करियर की शुरुआत की। इसके बाद नवभारत टाइम्स में काम किया। फिलहाल लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। किताबों की दुनिया में खोए रहने में मजा आता है। जनसरोकार, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों में गहरी दिलचस्पी है। एनालिसिस और रिसर्च बेस्ड स्टोरी खूबी है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।