noida liquor discount buy one get one saurabh bharadwaj reaction नोएडा में शराब पर भारी डिस्काउंट में AAP को क्यों दिखा 'हिंदू-मुसलमान', Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida liquor discount buy one get one saurabh bharadwaj reaction

नोएडा में शराब पर भारी डिस्काउंट में AAP को क्यों दिखा 'हिंदू-मुसलमान'

स्टॉक खाली करने के लिए नोएडा में कुछ शराब की दुकानों पर मिल रहे डिस्काउंट और एक के साथ एक मुफ्त वाले ऑफर को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) हमलावर है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा में शराब पर भारी डिस्काउंट में AAP को क्यों दिखा 'हिंदू-मुसलमान'

स्टॉक खाली करने के लिए नोएडा में कुछ शराब की दुकानों पर मिल रहे डिस्काउंट और एक के साथ एक मुफ्त वाले ऑफर को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) हमलावर है। कभी दिल्ली में इसी तरह के ऑफर को लेकर घिरी 'आप' ने पलटवार करते हुए इसमें 'हिंदू-मुसलमान' वाला एंगल भी तलाश लिया है। दिल्ली में आप के संजोयक सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि यूपी में हिंदुओं को शराबी बनाया जा रहा है, क्योंकि यह ऑफर रमजान के महीने में दिया गया है जब मुसलमान शराब को हाथ नहीं लगाते हैं।

सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से एक शराब की बोतल के साथ दूसरी फ्री के वीडियो आ रहे हैं। शराब के ठेकों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। दूर दूर से लोग शराब खरीदने आ रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस योजना के अंदर हिंदुओं को शराबी बनाने का काम चल रहा है। क्यों, यह रमजान का महीना चल रहा है मुसलमान तो पानी भी नहीं पीते, शराब को हाथ भी नहीं लगाते। यूपी में हिंदुओं को शराबी बनाने की योजना पर दिन रात काम चल रहा है। लाइन में लगे लोगों के इंटरव्यू ले लीजिए, नाम पूछ लीजिए, सारे के सारे हिंदू हैं। मुसलमानों का तो रमजान चल रहा है।'

ये भी पढ़ें:नोएडा में शराब पर भारी छूट! एक पर एक बोतल मुफ्त; ठेकों पर लंबी लाइनें

भारद्वाज ने कहा कि नोएडा समेत कई शहरों से ऐसे वीडियो आ रहे हैं। अब तक योगी जी की सरकार ने शराब की इन दुकानों पर क्यों कार्रवाई नहीं की। उनके हिसाब से तो इन दुकानों पर अब तक बुलडोजर चल जाना चाहिए था। वह कब ऐसा करेंगे? क्या योगी जी की सरकार ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से सलाह ली है? क्यों केंद्रीय नेतृत्व चुप है, क्या इस योजना को रुकवाया जाएगा? हमारी मांग है कि तुरंत भाजपा इस तरीके से लोगों को शराबी बनाने की पॉलिसी को रोके। जो आदमी एक बोतल पीता, भाजपा कह रही है कि दो पीजिए। पेटी की बेटी भरकर लोग शराब ले जा रहे हैं। भाजपा बताए कि किन कारणों से उन्होंने फैसला किया कि यूपी में लोगों को शराबी बनाया जाए।

क्यों मिल रहा है ऑफर
दरअसल पिछले दिनों ई-लॉटरी से दुकानों का आवंटन किया गया। इसके चलते कई पुरानी शराब की दुकानों के संचालकों को नई दुकानें नहीं मिल सकीं। पुरानी दुकानों पर 31 मार्च तक स्टॉक खत्म करना जरूरी है। ऐसे में दुकानदारों की तरफ से विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं।