Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida expressway new traffic rules heavy fine of vehicles breakdown know all about it

नोएडा एक्सप्रेसवे से जाने वाले ध्यान दें! गाड़ी खराब हुई तो लगेगी 20 हजार की चपत, नए नियम लागू

  • नोएडा एक्सप्रेसवे से रोजाना लगभग 8 से 10 लाख गाड़ियां गुजरती हैं,जिसकी वजह से यहां अक्सर जाम लग जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नए नियम लागू किए हैं। अगर कोई गाड़ी एक्सप्रेसवे पर खराब होकर ट्रैफिक में बाधा डालती है,तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 13 Feb 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा एक्सप्रेसवे से जाने वाले ध्यान दें! गाड़ी खराब हुई तो लगेगी 20 हजार की चपत, नए नियम लागू

नोएडा एक्सप्रेसवे से रोजाना लगभग 8 से 10 लाख गाड़ियां गुजरती हैं,जिसकी वजह से यहां अक्सर जाम लग जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नए नियम लागू किए हैं। अगर कोई गाड़ी एक्सप्रेसवे पर खराब होकर ट्रैफिक में बाधा डालती है,तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नए नियम के तहत, ट्रैफिक पुलिस भारी जुर्माना लगा सकती है और यहां तक कि गाड़ी को जब्त भी कर सकती है। ये नियम फिलहाल कमर्शियल गाड़ियों पर लागू हैं,लेकिन अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि जल्द ही ये सभी तरह की गाड़ियों के लिए लागू कर दिए जाएंगे।

नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम करने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 201 के तहत जुर्माना लगाया जाएगा,जो 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक हो सकता है। ट्रैफिक के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस,लखन सिंह यादव ने कहा कि नए नियमों का मकसद कमर्शियल गाड़ी मालिकों को जागरूक करना है ताकि वो अपनी गाड़ियों की देखभाल रखें और जाम से बचा जा सके। उन्होंने साफ किया कि कमर्शियल गाड़ियों में बस,ट्रक,डीसीएम,ओवरलोडिंग गाड़ियां आदि शामिल हैं। यादव ने ये भी बताया कि जल्द ही ये जुर्माना प्राइवेट गाड़ियों पर भी लगाया जाएगा।

डीसीपी यादव ने पीटीआई को बताया कि नोएडा एक्सप्रेसवे से लगभग 8 से 10 लाख गाड़ियां गुजरती हैं। डीएनडी फ्लाईओवर, चिल्ला बॉर्डर, प्रेरणा स्टील आदि जैसे इलाके मुख्य हॉटस्पॉट हैं जहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या होती है। पिछले सात दिनों में,हमने खराब होने के कारण 22 गाड़ियां जब्त की हैं और लगभग 210 गाड़ियों के चालान भी काटे गए हैं।

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले कृष्णा कुमार शर्मा ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है और इससे नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक में होने वाली बेवजह रुकावट में मदद मिलेगी। हालांकि, एक अन्य निवासी अनिल कुमार चेतीवाल ने कहा कि जिन गाड़ियों में इमरजेंसी की स्थिति हो,जैसे टायर पंचर या कोई तकनीकी खराबी,उन पर जुर्माना नहीं लगाना चाहिए।

इस बीच,नए नियम यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हल्के और भारी वाहनों के लिए नई गति सीमा की घोषणा के लगभग 2 महीने बाद आए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर, हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 100 किमी/घंटा से घटाकर 75 किमी/घंटा कर दी गई है। भारी वाहनों के लिए, गति सीमा 80 किमी/घंटा से घटाकर 60 किमी/घंटा कर दी गई है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर,हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 100 किमी/घंटा से घटाकर 75 किमी/घंटा कर दी गई है। भारी वाहनों के लिए, इसे पहले के 60 किमी/घंटा से घटाकर 50 किमी/घंटा कर दिया गया है। नए नियम 15 फरवरी,2025 तक लागू रहेंगे,जो सर्दियों के चरम महीनों को कवर करेंगे जब सड़क की स्थिति को अक्सर खतरनाक माना जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें