Hindi Newsएनसीआर Newsnoida airport inauguration 30 october 10 cities flights

नोएडा एयरपोर्ट को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो से मंजूरी, जानिए कितना हुआ काम

संक्षेप: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने घोषणा की है कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 अक्तूबर को होगा और पहले चरण में बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता सहित 10 प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा 45 दिनों के भीतर शुरू कर दी जाएगी।

Thu, 18 Sep 2025 07:24 AMAnubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा
share Share
Follow Us on
नोएडा एयरपोर्ट को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो से मंजूरी, जानिए कितना हुआ काम

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने बुधवार को बताया कि 30 अक्तूबर को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया जाएगा। इसके 45 दिनों के अंदर 10 शहरों के लिए विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यात्रियों के सुरक्षा मानकों पर खरा उतरा है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बकास) ने सुरक्षा मानक सही मिलने पर अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी कर दिया। अब उड़ान के लिए जल्द एयरोड्रम लाइसेंस मिलने की उम्मीद है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के अधिकारी ने बताया कि बकास की रिपोर्ट में एयरपोर्ट की सुरक्षा हर स्तर पर मजबूत मिली। नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को क्राइम प्रिवेंशन थ्रू एनवायरनमेंटल डिजाइन (सीपीटीईडी) के सिद्धांतों के तहत डिजाइन किया गया है। यहां लगने वाले सीसीटीवी कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रणाली से लैस हैं। ये रियल टाइम ट्रैकिंग के साथ ही खतरे को पहचान कर स्वयं ही अलर्ट भेजने में सक्षम हैं। कैमरों से 24 घंटे निगरानी होगी। एयरपोर्ट की परिधि में 350 से अधिक कैमरे और इलेक्ट्रिक फेसिंग लगाई गई है, ताकि किसी भी प्रकार की घुसपैठ को रोका जा सके।

एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (एसओसी) बनकर तैयार हो चुका है, जो पूरी तरह से स्वचालित है। यह किसी भी जगह की सुरक्षा से जुड़ी तकनीकी चीजों को एक साथ जोड़ेगा और मॉनिटर करेगा। हवाई यात्रा से पहले जांच के समय (यानी बोर्डिंग से पहले), ऐसे प्वाइंट पर मेटल डिटेक्टर और फुल बॉडी स्कैनर लगाए जाएंगे। एयरपोर्ट पर सुरक्षा से जुड़ी तकनीकों का बकास ने अध्ययन किया था। हर तरीके से सुरक्षा मानक सहीं मिलने के बाद बकास ने 15 सिंतबर को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया।

निर्माण कार्य तेजी से जारी

टर्मिनल बिल्डिंग : नोएडा एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग तैयार हो रही है। इसकी छत का काम पूरा हो गया है। यहां बैगेज हैंडलिंग सिस्टम, सुरक्षा उपकरण, चेक-इन काउंटर और बोर्डिंग गेट्स पर टेस्टिंग जारी है।

एटीसी टावर: एटीसी का मुख्य ढांचा बनकर तैयार है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यहां जरूरी सिस्टम लगाने का काम कर रही है।

रनवे: एयरपोर्ट पर 3900 मीटर लंबा रनवे तैयार है। इंडिगो के विमान ने नौ दिसंबर 2024 को रनवे पर लैंडिंग कर इसकी गुणवत्ता परखी थी।