Hindi Newsएनसीआर NewsNikki Bhati fire was set by husband using thinner kept in beauty parlor says police probe in Noida dowry murder case
ब्यूटी पार्लर में रखे थिनर से लगाई गई थी आग, निक्की भाटी मर्डर केस में नई जानकारी आई सामने

ब्यूटी पार्लर में रखे थिनर से लगाई गई थी आग, निक्की भाटी मर्डर केस में नई जानकारी आई सामने

संक्षेप:  ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज के लिए विवाहिता निक्की भाटी को जिंदा जलाने के आरोपी पति विपिन और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की अब तक की छानबीन में पता चला है कि निक्की को ब्यूटी पार्लर में रखे थिनर से आग लगाई गई थी। 

Mon, 25 Aug 2025 08:56 AMPraveen Sharma हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। ब्रिजेश कुमार
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज के लिए विवाहिता निक्की भाटी को जिंदा जलाने के आरोपी पति विपिन और सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की अब तक की छानबीन में पता चला है कि निक्की को ब्यूटी पार्लर में रखे थिनर से आग लगाई गई थी। दरअसल, निक्की घर में ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पार्लर में थिनर रखा हुआ था। यह भी पता चला है कि आरोपी विपिन दिल्ली से थिनर खरीद कर लाया था। पुलिस इसके बारे में जांच कर रही है।

आरोपियों के घर पर ताला, पुलिस तैनात

सिरसा गांव में स्थित निक्की की ससुराल के घर पर ताला लटका है। आरोपी परिवार के बाकी लोग घटना के बाद से फरार हैं। उधर, ऐहतियातन घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया है, ताकि कोई तोड़फोड़ ना कर सके।

पत्नी को जिंदा जलाने के आरोपी पति विपिन को इस घटना पर कोई पछतावा नहीं है। दूसरी ओर, रूपबास में निक्की के पिता ने रविवार को आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने और उन्हें फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:DPS से की पढ़ाई फिर ब्यूटी पार्लर खोला; निक्की खुद उठाती थी अपने परिवार का खर्च

ग्रेटर नोएडा के कासना क्षेत्र के सिरसा गांव में 21 अगस्त की शाम दहेज के लिए निक्की भाटी को जिंदा जला दिया गया था। इस घटना के बाद से रूपबास गांव में मातम छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा इस घटना को लेकर आरोपी परिवार के प्रति नाराजगी जाहिर की जा रही है। निक्की के पिता भिखारी सिंह ने कहा कि बेटी को पढ़ा-लिखा कर पाला और खुशी-खुशी शादी कर ससुराल के लिए विदा किया था। पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों निक्की और कंचन की शादी एक ही घर में की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर बेटियों को प्रताड़ित करने लगे थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दहेज के लोभियों ने उनकी बेटी को जिंदा जला दिया। ऐसे दरिंदों को समाज में जीने का कोई अधिकार नहीं है। पीड़ित परिवार की सरकार से मांग है कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चले। पिता ने न्यायालय से मांग की है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। इसके बाद ही उन्हें इंसाफ मिलेगा।

एनकाउंटर पर बोले, गोली नहीं, जिंदा जलाओ : परिवार के लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। रविवार को निक्की के आरोपी पति विपिन को एनकाउंटर में पुलिस ने गोली मारी तो परिवार के लोग बोले कि ऐसे दरिंदे को पैर में गोली मारने से क्या होगा, गोली का जख्म तो एक-दो दिन में भर जाएगा, जिस तरह उन्होंने हमारी बेटी को जलाया है ऐसे दरिंदों को बीच चौराहे पर जिंदा जला देना चाहिए।

'मुझे कोई पछतावा नहीं'

आरोपी विपिन का मुठभेड़ के बाद बयान सामने आया है। विपिन ने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने उसे नहीं मारा। वह खुद मर गई। उसने कहा कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बोलना चाहता।

इंस्टाग्राम पर आरोपी पति ने भी पोस्ट की

हालांकि, निक्की की मौत के बाद आरोपी विपिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया था। विपिन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि तेरे जाने के बाद मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है। तुमने मुझे बताया क्यों नहीं, क्या हुआ? तुम मुझे छोड़कर क्यों चली गईं? दुनिया मुझे कातिल कह रही है। निक्की तेरे जाने के बाद मेरे साथ गलत हो रहा है। वहीं, एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में, निक्की और विपिन मुस्कुराते दिख रहे हैं।

विपिन का एक साल पुराना वीडियो सामने आया : सोशल मीडिया पर आरोपी विपिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक साल पुराना बताया गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली का है। दिल्ली में एक साल पहले आरोपी विपिन एक लड़की के साथ पकड़ा गया था। निक्की के परिवार ने भी विपिन के गैर महिला से अवैध संबंध होने की बात कही है।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।