Hindi Newsएनसीआर न्यूज़new year celebrations delhi police to deploy over 25000 cops

नए साल पर दिल्ली में पुलिस के 25000 जवान रहेंगे तैनात, प्रमुख स्थानों सहित चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

नए साल की पूर्व संध्या राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में देर रात तक पार्टी आयोजित होंगी और लोग जश्न मनाने के लिए घरों से बाहर निकलेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस 25 हजार जवानों को सुरक्षा में तैनात करेगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 02:11 PM
share Share
Follow Us on
नए साल पर दिल्ली में पुलिस के 25000 जवान रहेंगे तैनात, प्रमुख स्थानों सहित चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

नए साल की पूर्व संध्या राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में देर रात तक पार्टी आयोजित होंगी और लोग जश्न मनाने के लिए घरों से बाहर निकलेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस 25 हजार जवानों को सुरक्षा में तैनात करेगी। इनमें थानों की पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी शामिल है। साथ ही, ट्रैफिक पुलिस के तीन हजार से ज्यादा जवान भी यातायात नियमों का पालन कराने के लिए तैनात रहेंगे।

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लाखों लोग जश्न मनाने के लिए दिल्ली में जाते हैं। विभिन्न रेस्तरां, क्लब, होटलों में लोग जश्न मनाने के लिए एकत्रित होते हैं। देर रात तक सड़कों पर चहल-पहल देखने को मिलती है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सड़कों पर पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएंगे। प्रत्येक थाने की पुलिस को उनके क्षेत्र में पिकेट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। खासतौर से होटल, रेस्तरां, बार आदि के आसपास विशेष सुरक्षा बंदोबस्त करने को कहा गया है। खुद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी रात के समय गश्त करेंगे।

सबसे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त कनॉट प्लेस इलाके में रहेंगे। यहां जश्न मनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटती है। हजारों लोग पालिका बाजार एवं सेंट्रल पार्क के आसपास जश्न मनाने के लिए एकत्रित होते हैं। ऐसे में यहां स्वॉट कमांडो तैनात किए जाएंगे। रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस इलाके की घेराबंदी रहेगी और केवल उन्हीं लोगों को अंदर जाने दिया जाएगा, जिनके पास होटल, रेस्तरां या बार के पास या बुकिंग होगी। भीड़ बढ़ने पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने पर रोक लगाई जा सकती है, लेकिन यहां से अंदर जाने में रोक नहीं होगी।

इन इलाकों में विशेष इंतजाम किए जा रहे

दिल्ली पुलिस की ओर से विशेष सुरक्षा बंदोबस्त कनॉट प्लेस, खान मार्केट, हौज खास विलेज, राजौरी गार्डन, नेहरु प्लेस, नेताजी सुभाष प्लेस, प्रीत विहार, आनंद विहार, एयरोसिटी, महिपालपुर, वसंत कुंज, पंजाबी बाग, मोती नगर, पहाड़गंज, इंडिया गेट, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी में रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें