Hindi Newsएनसीआर न्यूज़New week begins with rain in Delhi, know how the situation will be in Delhi-NCR

Delhi Weather : दिल्ली में बारिश के संग नए सप्ताह की शुरुआत, जानें अगले कुछ दिन कैसे रहेंगे हालात

दिल्ली इस मॉनसून सीजन में अब तक 882.1 मिमी वार्षिक वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें से 837.4 मिमी जून, जुलाई और अगस्त के महीनों में दर्ज की गई है। आईएमडी ने सितंबर के लिए उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान जताया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 12:11 AM
share Share

राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। आसमान में अब भी बादल छाए हुए हैं और दिन में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। बारिश से गर्मी में भी थोड़ी कमी महसूस की जा रही है। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि थोड़े समय के विराम के बाद, दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू होगा।

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजधानी में सोमवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान जताया है। सुबह साढ़े आठ बजे तक आर्द्रता 88 प्रतिशत दर्ज की गई।

रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था और एक दिन पहले दर्ज किए गए 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक था। रविवार को न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य के आसपास था, लेकिन एक दिन पहले दर्ज किए गए 25.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 9 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 53 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। 

थोड़े समय के विराम के बाद दिल्ली-एनसीआर में फिर बारिश शुरू 

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली इस मॉनसून सीजन में अब तक 882.1 मिमी वार्षिक वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें से 837.4 मिमी जून, जुलाई और अगस्त के महीनों में दर्ज की गई है। आईएमडी ने सितंबर के लिए उत्तर-पश्चिम भारत में "सामान्य से अधिक" वर्षा का अनुमान जताया है, जिससे दिल्ली में 1,000 मिमी वार्षिक वर्षा का आंकड़ा पार हो सकता है। राजधानी में सितंबर में बारिश का दीर्घावधि औसत (एलपीए) 123.4 मिमी है।

सोमवार को मॉनसून की रेखा के दिल्ली-एनसीआर के करीब लौटने की उम्मीद है, जिससे और अधिक बारिश होगी। मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजधानी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार तक हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है, जबकि अलग-अलग हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है।

गुरुवार तक बारिश के आसार

दिल्ली में रविवार को कोई बारिश दर्ज नहीं की गई। आईएमडी ने एक बयान में कहा कि मॉनसून की रेखा दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और उत्तरी आंध्र प्रदेश के पास मंडरा रही है।

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, "इस रेखा के फिर से दिल्ली-एनसीआर के करीब लौटने की उम्मीद है, जिससे इस सप्ताह क्षेत्र में और अधिक बारिश होने की संभावना है।"

स्काईमेट मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली में गुरुवार तक अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की जाएगी, साथ ही मध्यम बारिश की भी संभावना है। उन्होंने कहा कि यह बारिश में एक अस्थायी रुकावट थी, क्योंकि वहां एक गहरे दबाव के कारण ट्रफ मध्य भारत के करीब चला गया था। सोमवार तक ट्रफ के दिल्ली-एनसीआर के करीब लौटने की उम्मीद है, हम फिर से बादल छाए रहेंगे और बारिश देखेंगे।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता "संतोषजनक" रही, जिसका वायु गुणवत्ता सूचकांक 99 रहा। बता दें कि, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें