गाजियाबाद में किशोरी से रेप केस में नया ट्विस्ट, फॉरेंसिक जांच में भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, आरोप के बाद हुआ था बवाल
गाजियाबाद के लिंक रोड थानाक्षेत्र में 28 अगस्त को घर में घुसकर एक किशोरी के साथ मारपीट और कथित दुष्कर्म के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। फॉरेंसिक लैब की जांच में किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।
गाजियाबाद के लिंक रोड थानाक्षेत्र में 28 अगस्त को घर में घुसकर एक किशोरी के साथ मारपीट और कथित दुष्कर्म के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। फॉरेंसिक लैब की जांच में किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें, कि इस घटना के बाद काफी तोड़फोड़ और आगजनी की हुई थी।
लिंक रोड थानाक्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने 19 अगस्त को केस दर्ज कराया था। उसमें उसका कहना था कि 28 अगस्त को पड़ोस में कबाड़ की दुकान चलाने वाला युवक उसके घर में आ घुसा और उसकी बेटी के साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर 29 अगस्त को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, दूसरे समुदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने की खबर फैलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। उन्होंने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए वहां खड़े एक ई-रिक्शा में भी आग लगा दी थी।
लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी पीड़ित लड़की के घर जाकर न्याय दिलाने की बात कही थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे खंगाले तो उसमें फैजान घटना वाले दिन शाम 5 बजे किशोरी के घर में जाता हुआ मिला और 8 मिनट बाद वापस आते हुए दिखा था। पुलिस ने जब पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया तो शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं होने की पुष्टि हुई थी। फॉरेंसिक टीम ने नौ सैंपल जांच के लिए थे, जिसमें से सात पीड़ित किशोरी और दो आरोपी फैजान के थे। शनिवार को आई फॉरेसिंक लैब की रिपोर्ट में भी किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई।
एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी. ने कहा, ''मेडिकल टेस्ट और फॉरेंसिक लैब की जांच में किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। आरोपी और पीड़िता के सैंपल का मिलान नहीं हुआ। कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था। वीडियो क्लिप की मदद से बवाल करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।