Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीswati maliwal attacks atishi and says i would not let delhi go into hands of afzal lover

दिल्ली अफजल प्रेमी के हाथ जाए, चुप बैठ जाऊं, ऐसा नहीं होगा, इस्तीफा मांगे जाने के बाद स्वाति मालीवाल

आम आदमी पार्टी की ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर पलटवार करते हुए कहा है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लड़ाई लड़ी।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 11:14 AM
share Share

आतिशी अब दिल्ली की नई सीएम होंगी। आम आदमी पार्टी विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगा दी गई। अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम का प्रस्ताव किया था। अब आम आदमी पार्टी की ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी को सीएम बनाए जाने की आलोचना की है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लड़ाई लड़ी।

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा- दिल्ली की सांसद होने के नाते देश और दिल्ली की आवाज उठाना मेरी जिम्मेदारी है। मेरी दिल्ली आतंकी अफजल प्रेमी के हाथ में जाए और मैं चुप बैठ जाऊं, ऐसा हरगिज नहीं होगा! मेरे खिलाफ जो मर्जी बोलो, आतंकी अफजल से रिश्तों पर जवाब देना होगा।

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर कहा, आज दिल्ली के लिए बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी।

स्वाति मालीवाल ने यह भी दावा किया कि आतिशी के माता पिता ने अफजल गुरु को बचाने के लिए राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखीं। उनके हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था। उन्होंने कहा- वैसे तो आतिशी महज डमी सीएम हैं, फिर भी यह मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे!

दरअसल, आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि यदि स्वाति मालीवाल में जरा भी शर्म है तो उनको राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए। स्वाति मालीवाल ऐसी इंसान हैं, जो राज्यसभा जाने के लिए आम आदमी पार्टी से टिकट लेती हैं, लेकिन प्रतिक्रिया देने के लिए भाजपा से स्क्रिप्ट लेती हैं। यदि स्वाति मालीवाल को राज्यसभा में रहने का शौक है, तो उनको भाजपा से टिकट लेना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें