संसद भवन के पास झुलसे युवक की मौत
नई दिल्ली में संसद भवन के पास आत्मदाह की कोशिश में गंभीर रूप से झुलसे 26 वर्षीय जितेंद्र की शुक्रवार को मौत हो गई। वह बागपत का निवासी था और पड़ोसियों से विवाद के कारण आत्मदाह किया। उसे राम मनोहर...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। संसद भवन के पास आत्मदाह की कोशिश में गंभीर रूप से झुलसे युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय जितेंद्र परिवार सहित बागपत के छपरौली इलाके का रहने वाला था। वह बुधवार को गांव से दिल्ली आया और संसद भवन के पास पेट्रोल भरे बोतल को अपने उपर उड़ेल लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस बल और स्थानीय पुलिस के जवानों ने आग बुझाई। फिर पुलिस की गाड़ी से झुलसे हुए युवक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक करीब 95 फीसदी झुलस गया था। शुक्रवार सुबह जितेंद्र ने दम तोड़ दिया।
जांच में मालूम हुआ कि युवक का पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। यह मामला बागपत पुलिस तक भी पहुंचा, लेकिन युवक पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट था और सुनवाई नहीं होने पर आत्मदाह कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।