Young Man Dies After Self-Immolation Attempt Near Parliament संसद भवन के पास झुलसे युवक की मौत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsYoung Man Dies After Self-Immolation Attempt Near Parliament

संसद भवन के पास झुलसे युवक की मौत

नई दिल्ली में संसद भवन के पास आत्मदाह की कोशिश में गंभीर रूप से झुलसे 26 वर्षीय जितेंद्र की शुक्रवार को मौत हो गई। वह बागपत का निवासी था और पड़ोसियों से विवाद के कारण आत्मदाह किया। उसे राम मनोहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Dec 2024 07:20 PM
share Share
Follow Us on
संसद भवन के पास झुलसे युवक की मौत

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। संसद भवन के पास आत्मदाह की कोशिश में गंभीर रूप से झुलसे युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय जितेंद्र परिवार सहित बागपत के छपरौली इलाके का रहने वाला था। वह बुधवार को गांव से दिल्ली आया और संसद भवन के पास पेट्रोल भरे बोतल को अपने उपर उड़ेल लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस बल और स्थानीय पुलिस के जवानों ने आग बुझाई। फिर पुलिस की गाड़ी से झुलसे हुए युवक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक करीब 95 फीसदी झुलस गया था। शुक्रवार सुबह जितेंद्र ने दम तोड़ दिया।

जांच में मालूम हुआ कि युवक का पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। यह मामला बागपत पुलिस तक भी पहुंचा, लेकिन युवक पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट था और सुनवाई नहीं होने पर आत्मदाह कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।