बहन से दोस्ती करने पर युवक को पीटकर मार डाला
- युवती के भाई सहित चार आरोपी गिरफ्तार नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गीता कॉलोनी...

- युवती के भाई सहित चार आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गीता कॉलोनी इलाके में शुक्रवार देर रात एक युवक ने उसकी बहन से दोस्ती करने पर दोस्तों के साथ मिलकर युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने युवती के भाई 24 वर्षीय यश, 23 वर्षीय राहुल तिवारी, 22 वर्षीय सोनू उर्फ पंकज और 24 वर्षीय चंदू उर्फ चंदर प्रकाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि 23 वर्षीय रहबर परिवार के साथ रशीद मार्केट, जगतपुरी में रहता था। जांच में सामने आया कि रहबर की यश और राहुल तिवारी से रंजिश चल रही थी। दोनों के बीच झगड़े भी हुए थे। पूछताछ के दौरान आरोपी यश के दोस्त रहीस से रहबर का पैसों के लेनदेन को लेकर भी विवाद चल रहा था। डेढ़ माह पूर्व दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। बाद में यश को पता चला कि रहबर की उसके रिश्ते की एक बहन से दोस्ती है। इस पर उसने रहबर को दोस्तों के साथ मिलकर मार डाला। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
