क्रेडिट कार्ड का ब्योरा सार्वजनिक कर खरीदारी का ऑफर दिया
एक युवा उद्यमी ने सोमवार को अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी एक्स पर शेयर की और 1000 रुपये से कम के लेनदेन के लिए ओटीपी भी साझा किया। उन्होंने 33 लाख व्यूज हासिल किए। यह एक मार्केटिंग रणनीति मानी जा...
नई दिल्ली, एजेंसी। एक युवा उद्यमी ने सोमवार को अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी एक्स पर शेयर कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने स्वेच्छा से एक हजार से कम के लेनदेन के लिए ओटीपी भी साझा किए। इस तरह अपने इस पोस्ट पर वह 24 घंटे से भी कम समय में 33 लाख व्यूज पाने में कामयाब रहे।
पुरुषों के यौन स्वास्थ्य से संबंधित उत्पाद बेचने वाली कंपनी बोल्डकेयर के सह संस्थापक राहुल कृष्णन ने एक्स पर यह दांव खेला। एक्स पर एक पोस्ट में कृष्णन ने अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर, समाप्ति तिथि समेत अन्य ब्योरे साझा किए। हालांकि, इसके कुछ नियम थे, जिन्हें उनकी कंपनी के एक्स हैंडल द्वारा साझा किए गए थे। नियमों के तहत केवल एक हजार रुपये तक के लेनदेन की अनुमति थी। वह अपनी पोस्ट पर कमेंट के रूप में ओटीपी साझा करते रहे। लोगों ने ओटीपी से अपनी किस्मत आजमाई और स्वीगी, जोमैटो, ब्लिंकिट व अमेजन से एक हजार रुपये तक के ऑर्डर मंगाए। पांच घंटे तक चले इस खेल के बाद माइक्रोट्रांजेक्शन के चलते उनका कार्ड ब्लॉक हो गया। हालांकि, कृष्णन के इस फैसले की वजह सामने नहीं आई है पर जानकारों का कहना है कि इसके जरिये उन्होंने अपनी कंपनी का प्रचार किया, जो सोची-समझी मार्केटिंग रणनीति है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।