ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीपिता व भाई के सामने ही यमुना में डूबा सात साल का बच्चा

पिता व भाई के सामने ही यमुना में डूबा सात साल का बच्चा

राजधानी के जैतपुर इलाके में रविवार सुबह पिता व बड़े भाई के सामने ही सात साल का मासूम यमुना में डूब गया। बताया जा रहा है कि मासूम का पिता मानसिक रूप से कमजोर है। इस कारण वह कुछ समझ नहीं पाया जबकि उसका...

पिता व भाई के सामने ही यमुना में डूबा सात साल का बच्चा
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 30 Jul 2017 11:37 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी के जैतपुर इलाके में रविवार सुबह पिता व बड़े भाई के सामने ही सात साल का मासूम यमुना में डूब गया। बताया जा रहा है कि मासूम का पिता मानसिक रूप से कमजोर है। इस कारण वह कुछ समझ नहीं पाया जबकि उसका बड़ा भाई जबतक शोर मचाकर लोगों को मौके पर पहुंचाता तबतक मासूम डूब चुका था। खबर मिलने के बाद पुलिस, दमकल विभाग और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने मासूम राहुल शर्मा का शव पानी से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक राहुल परिवार के साथ जेजे कैंप, मदनपुर खादर में रहता था। इसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन व भाई है। राहुल की मां कोठियों में काम करती है, जबकि उसका पिता मानसिक रूप से बीमार है। रविवार सुबह करीब दस बजे राहुल अपने बड़े भाई व पिता के साथ कालिंदीकुंज, शमशान घाट के पास घूमने गया था। इसी दौरान राहुल व उसका भाई यमुना में नहाने लगे। उनका पिता पास में ही बैठ गया। गहरे पानी में पैर फिसलने से राहुल डूबने लगा। इस बड़े भाई ने शोर मचाकर अपने पिता व बाकी लोगों को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक राहुल डूब गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें