नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता
उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में शुक्रवार को एक लकड़ी और कपड़े के गोदाम में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की करीब 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे शिव विहार फेस-10 में लकड़ी और कपड़े के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। दरियागंज, लक्ष्मी नगर, ताहिरपुर, गीता कॉलोनी और गोकुलपुरी से करीब दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन करीब 40 लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
आग किन कारणों से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।