ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीव्हॉट्सएप ने भारत में दबदबे का दुरुपयोग नहीं किया : एनसीएलएटी

व्हॉट्सएप ने भारत में दबदबे का दुरुपयोग नहीं किया : एनसीएलएटी

-न्यायाधिकरण ने प्रतिस्पर्धा आयोग के आदेश को बरकरार रखा -सीसीआई ने अनुचित मूल्य...

व्हॉट्सएप ने भारत में दबदबे का दुरुपयोग नहीं किया : एनसीएलएटी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 09 Aug 2022 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

-न्यायाधिकरण ने प्रतिस्पर्धा आयोग के आदेश को बरकरार रखा

-सीसीआई ने अनुचित मूल्य निर्धारण की शिकायत खारिज कर दी थी

नई दिल्ली, एजेंसी

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने कहा है कि संदेश सेवा कंपनी व्हॉट्सएप ने भारत में अपने दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग नहीं किया है। इस संबंध में कंपनी के खिलाफ दायर एक याचिका को खारिज करते हुए न्यायाधिकरण ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के 2017 के आदेश को बरकरार रखा। इससे पहले सीसीआई ने अपने आदेश में व्हॉट्सएप के खिलाफ अनुचित मूल्य निर्धारण की शिकायत को खारिज कर दिया था।

अपीलकर्ता फाइट फॉर ट्रांसपेरेंसी सोसायटी ने व्हॉट्सएप पर अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। एनसीएलएटी ने दो अगस्त, 2022 के आदेश में कहा, हमें सीसीआई के निष्कर्षों में कोई विसंगति नहीं मिली और इसलिए अपील को खारिज किया जाता है। सीसीआई ने एक जून, 2017 को एनजीओ की शिकायत को खारिज कर दिया था, जिसमें व्हॉट्सएप पर अनुचित मूल्य निर्धारण का आरोप लगाया गया था। याचिका में कहा गया था कि व्हॉट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं से कोई सदस्यता शुल्क नहीं लेती है। व्हॉट्सएप ने अपनी गोपनीयता नीति में फेसबुक के अधिग्रहण के समय से कई बदलाव किए हैं, जो उसकी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग है। इस शिकायत को सीसीआई ने खारिज कर दिया, जिसके बाद एनजीओ ने एनसीएलएटी के समक्ष आदेश को चुनौती दी थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें