Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsWest Bengal Makes Strong Comeback Defeats Odisha 3-1 to Secure Santosh Trophy Semifinal Spot
खेल : बंगाल 52वीं बार संतोष ट्रॉफी के सेमीफाइनल में
पश्चिम बंगाल ने ओडिशा को 3-1 से हराकर संतोष ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई। ओडिशा ने पहले गोल किया, लेकिन पश्चिम बंगाल ने नारोहारी श्रेष्ठ, रोबी हसंदा और मनोटोस माजी के गोल से जीत हासिल की। अब उनका...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 09:32 PM

हैदराबाद, एजेंसी। पश्चिम बंगाल ने गुरुवार को पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए ओडिशा को 3-1 से हराकर 52वीं बार संतोष ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 78वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। ओडिशा ने 25वें मिनट में राकेश ओरम के गोल से बढ़त बना ली थी। पश्चिम बंगाल ने नारोहारी श्रेष्ठ Ü(45 2वें मिनट), रोबी हसंदा (77वें मिनट) और स्थानापन्न मनोटोस माजी (90 2वें मिनट) के गोल से जीत दर्ज की। बंगाल का सामना अब सेना या मेघालय से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।