ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीमौसम::अगले तीन से चार दिनों में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी: आईएमडी

मौसम::अगले तीन से चार दिनों में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी: आईएमडी

नोट:: मौसम की पूर्व में जारी खबर के साथ लगाएं।।। नई दिल्ली। एजेंसी भारत

मौसम::अगले तीन से चार दिनों में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी: आईएमडी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 24 Jan 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नोट:: मौसम की पूर्व में जारी खबर के साथ लगाएं।।।

नई दिल्ली। एजेंसी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि उत्तर और मध्य भारत के हिस्सों में लोगों को अगले तीन से चार दिनों के दौरान गंभीर शीत लहर के साथ ठंड का सामना करना पड़ेगा।

विभाग ने कहा कि जम्मू और कश्मीर से रविवार को उत्तर-पूर्व में पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियों के कारण 25 जनवरी की अपराह्र से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने का अनुमान है और बाद में तीन से चार दिनों तक मध्य और पश्चिम भारत के मैदानी भागों में इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है। विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के दूरदराज के क्षेत्रों में 25 से 27 जनवरी के दौरान शीत लहर की स्थिति और उत्तरी राजस्थान के दूरदराज के क्षेत्रों में शीत लहर की गंभीर स्थिति बने रहने और उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम मध्य प्रदेश में 26 से 27 जनवरी के दौरान शीत लहर चलने का अनुमान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें