दिल्ली के कई इलाकों में 8 व 9 अक्टूबर को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पीतमपुरा के मधुबन चौक के पास नई पानी की पाइप लाइन जोड़ने का कार्य 8 और 9 अक्टूबर को होगा। इस कारण कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। लोगों को सलाह दी गई है कि वे पहले...

नई दिल्ली, प्र.सं.। पीतमपुरा के नजदीक मधुबन चौक के पास पानी की नई पाइप लाइन को जोड़ने का काम आठ व नौ अक्टूबर को होना है। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार इस वजह से पीतमपुरा के मधुबन चौक, शिव मार्केट, दीपाली चौक, सैनिक विहार, पुष्पांजलि एंक्लेव, सरस्वती विहार, शारदा निकेतन, हर्ष विहार, लोक विहार, पश्चिम विहार, अशोक विहार के फेज एक, फेज दो व फेज तीन, त्रिनगर, रामपुरा, लारेंस रोड सहित कई अन्य सहित कई इलाकों में आठ अक्टूबर की शाम व नौ अक्टूबर की सुबह पानी आपूर्ति नहीं होगी। जल बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपनी जरूरत के मुताबिक पहले ही पानी भरकर रख लें।
पानी की किल्लत होने पर लोग जल बोर्ड के केंद्रीय कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन 1916 पर कॉल कर पानी का टैंकर मंगा सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




