Ward Boy Commits Suicide by Jumping from Hospital in Delhi वार्ड ब्वॉय ने अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsWard Boy Commits Suicide by Jumping from Hospital in Delhi

वार्ड ब्वॉय ने अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दी

नई दिल्ली के तिगड़ी थाना इलाके में जामिया हमदर्द अस्पताल के वार्ड ब्वॉय ने शुक्रवार तड़के पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक 54 वर्षीय मुस्ताक अली पैर टूटने के कारण अस्पताल में भर्ती थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Dec 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on
वार्ड ब्वॉय ने अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दी

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। तिगड़ी थाना इलाके में स्थित जामिया हमदर्द अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर शुक्रवार तड़के वार्ड ब्वॉय ने अपनी जान दे दी। वह अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर में अकेले रहता था। पुलिस ने उसके परिजनों को मौत की सूचना दी है। वारदात स्थल से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब 1.21 बजे तिगड़ी पुलिस को जमिया हमदर्द अस्पताल से मामले की सूचना मिली। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जांच की तो वहां स्टाफ क्वार्टर, जामिया हमदर्द परिसर में रहने वाले 54 वर्षीय मुस्ताक अली मृत मिले। उनके परिवार के अन्य सदस्य उड़ीसा में रहते हैं। पूछताछ करने पर पता चला कि मुस्ताक अली को 23 दिसंबर को अस्पताल के ऑर्थोपेडिक वार्ड में पैर टूटने की वजह से भर्ती कराया गया था। यहां उनका उपचार चल रहा था। शुक्रवार तड़के उन्होंने आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स स्थित मोर्चरी में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।