वक्फ मामले पर कांग्रेस ने केवल भ्रम फैलाया : भूपेंद्र यादव
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड को लेकर भ्रम फैलाया और मुस्लिम समुदाय को अंधकार में धकेल दिया। उन्होंने मोदी सरकार के प्रगतिशील कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि वक्फ...

नई दिल्ली। वक्फ बोर्ड इस्लाम में पवित्र संकल्प है, जो चैरिटी के लिए बनाया गया है। कांग्रेस ने इस पर सिर्फ भ्रम फैलाकर मुस्लिम समाज को वोट बैंक समझा और उसे अंधकार में धकेल दिया। यह बात केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सोमवार को आयोजित अल्पसंख्यक प्रबुद्ध जन सम्मेलन में कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीते 10 वर्षों में मोदी सरकार देश को एकुजटता देने वाले प्रगतिशील कानून ला रही है। सामाजिक और राजनीतिक सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से तीन तलाक, जीएसटी, धारा 370 और महिलाओं के एक तिहाई आरक्षण जैसे ऐतिहासिक कानून बनाकर सबका साथ सबका विकास को साबित किया है।
आज वक्फ बोर्ड को कंप्यूटरीकृत होने की जरूरत है। सरकार का उद्देश्य इस एक्ट के जरिए मुस्लिमों में पिछड़े वर्ग को उसका हक दिलाना है। कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा की जो कांग्रेस इस वक्त सबसे ज्यादा इस बिल का विरोध कर रही है, उसी कांग्रेस ने अपने शासनकाल में आठ बार इस कानून में संशोधन कर चुकी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीश अब्बासी ने की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आतिफ रशीद, दिल्ली अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी कारी मोहम्मद हारुन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।