Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVirat Kohli Seeks Improvement in Red Ball Cricket with Sanjay Bangar s Guidance

खेल : कोहली ने रणजी से पहले बांगड़ से लिए टिप्स

विराट कोहली लाल गेंद के क्रिकेट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और संजय बांगड़ से मदद ले रहे हैं। 12 साल बाद कोहली दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। उन्होंने बांगड़ के साथ तकनीकी पहलुओं पर काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
खेल : कोहली ने रणजी से पहले बांगड़ से लिए टिप्स

शोल्डर : विराट बैकफुट पर अपने खेल में करना चाहते हैं सुधार, लाल गेंद के क्रिकेट में रन बनाने के लिए जूझ रहा है यह स्टार बल्लेबाज नई दिल्ली, एजेंसी। लाल गेंद के क्रिकेट में रन बनाने के लिए जूझ रहे विराट कोहली ने संजय बांगड़ से टिप्स लिए हैं। कोहली 12 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने बांगड़ के साथ एक विशेष सत्र में भाग लिया। इस सत्र में बांगड़ को कोहली को 16 गज की दूरी से थ्रो डाउन करते हुए दिखाया गया। उन्होंने कोहली को लगातार उठती हुई गेंद पर अभ्यास कराया।

कोहली बैकफुट पर अपने खेल में सुधार करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने बांगड़ की सेवाएं ली। कोहली 30 जनवरी से अपने घरेलू मैदान में रेलवे के खिलाफ दिल्ली के आखिरी लीग मैच में खेलेंगे। दिल्ली टूर्नामेंट के नॉकआउट से बाहर हो चुकी है। कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वह नौ पारियों में 190 रन ही बना पाए। इससे टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे। कोहली ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर अपना विकेट गंवाया। इन तकनीकी पहलुओं पर काम करने के लिए ही कोहली ने बांगड़ की मदद ली जो इस स्टार क्रिकेटर के पांच महत्वपूर्ण वर्षों के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच रहे थे। बांगड़ कोहली के खेल की अच्छी समझ रखते हैं। कोहली ने अपने 80 अंतरराष्ट्रीय शतकों में से अधिकतर 2014 से 2019 के बीच लगाए जब बांगड़ राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थे। बांगड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कोहली ने पिछले पांच वर्षों में टेस्ट में सिर्फ दो शतक लगाए हैं। बांगड़ का कार्यकाल वनडे विश्व कप 2019 के बाद समाप्त हो गया था। उनकी जगह विक्रम राठौड़ को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, वनडे विश्व कप 2019 के बाद जब सहायक स्टाफ के लिए कोहली की प्रतिक्रिया मांगी गई थी तो उन्होंने बांगड़ की खूब प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी तकनीकी सलाह से इन वर्षों में उन्हें काफी फायदा हुआ। बांगड़ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से जुड़े हैं जहां कोहली की बात को काफी तवज्जो मिलती है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि कोहली का बांगड़ पर कितना भरोसा है।

--------------

दर्शकों का मुफ्त प्रवेश

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को उम्मीद है कि कोहली के खेलने के कारण इस मैच में कम से कम 10000 दर्शक पहुंच सकते हैं। दर्शकों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, रणजी मैच देखने के लिए कभी भी कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया गया है। यही परंपरा जारी रहेगी। सिर्फ एक चीज यह है कि प्रशंसकों के लिए दो स्टैंड खोले जाएंगे क्योंकि हम जानते हैं कि इस मैच में विराट के खेलने से क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं।

बोर्ड की सख्ती का असर

बीसीसीआई ने सभी केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहने के निर्देश दिए हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमान गिल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी के पिछले दौर में भाग लेकर इन निर्देशों का पालन किया। इनमें से सिर्फ जडेजा (12 विकेट, 38 रन) और गिल (दूसरी पारी 102) ने ही अच्छा प्रदर्शन किया। कोहली गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रणजी ट्रॉफी के पिछले दौर में नहीं खेल पाए थे।

------------

नंबर गेम

-30 जनवरी से दिल्ली को रेलवे के खिलाफ खेलना है अपना अंतिम मैच

-12 साल बाद कोहली दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलेंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें