नशे की लत में करने लगा वाहन चोरी
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता नशे की लत को पूरा करने के लिए एक युवक

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता
नशे की लत को पूरा करने के लिए एक युवक दोपहिया वाहनों की चोरी करने लगा। उत्तर पूर्वी जिले के एएटीएस टीम ने ज्योति नगर से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरी की चार बाइकें बरामद हुई हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी 24 वर्षीय रोहित यादव से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि 20 जनवरी को ज्योति नगर में एक बाइक चोरी हुई थी। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। जिले के एएटीएस टीम बदमाश की तलाश में जुटी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी रोहित को ज्योति नगर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई। पुलिस ने पूछताछ कर उससे चोरी की तीन और बाइकें बरामद कीं। आरोपी रोहित ने पुलिस को बताया कि उसे नशे की लत है। इसी वजह से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था।
