Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVaishnavi Adkar Wins First ITF Singles Title in Ahmedabad

खेल : टेनिस - वैष्णवी ने पहला आईटीएफ एकल खिताब जीता

वैष्णवी ने पहला आईटीएफ एकल खिताब जीता अहमदाबादÜ। वैष्णवी अडकर ने शनिवार को यहां

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Dec 2024 07:30 PM
share Share
Follow Us on

वैष्णवी ने पहला आईटीएफ एकल खिताब जीता अहमदाबादÜ। वैष्णवी अडकर ने शनिवार को यहां डब्ल्यू15 महिला टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में डेनमार्क की एलेना जमशीदी को 6-2, 6-1 से हराकर अपना पहला आईटीएफ एकल खिताब जीत लिया। पुणे की 20 वर्षीय खिलाड़ी ने एक घंटे से भी कम समय में जीत हासिल की। यह वैष्णवी के करियर की महत्वपूर्ण जीत है, जिससे वह रुतुजा भोसले की खिताबी जीत के बाद पिछले तीन वर्षों में पेशेवर महिला एकल खिताब जीतने वाली पुणे की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। वैष्णवी ने क्वार्टर फाइनल में माया राजेश्वरन और सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त जील देसाई को हराया था। इसके अलावा वैष्णवी ने पूजा इंगले के साथ महिला युगल का खिताब जीतकर दोहरी सफलता हासिल की। इस भारतीय जोड़ी ने फाइनल में जापान की जोड़ी अनरी नागाटा और होनोका कोबायाशी को 6-3, 2-6, 12-10 से हराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें