ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीचीन के साथ बढ़े तनाव के बीच अमेरिका ने आईसीबीएम परीक्षण स्थगित किया

चीन के साथ बढ़े तनाव के बीच अमेरिका ने आईसीबीएम परीक्षण स्थगित किया

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि पूर्व निर्धारित मिनटमैन-3 आईसीबीएम का परीक्षण स्थगित कर दिया गया...

चीन के साथ बढ़े तनाव के बीच अमेरिका ने आईसीबीएम परीक्षण स्थगित किया
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 06 Aug 2022 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

वाशिंगटन/बीजिंग,एजेंसी।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन और अमेरिका में उपजे तनाव के बीच शुक्रवार को अमेरिका ने प्रस्तावित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण को स्थगित कर दिया है।

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पेलोसी की ताइपे की यात्रा के जवाब में ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास शुरू किया। इसके बाद अमेरिका ने इस सप्ताह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल की परीक्षण उड़ान को स्थगित करने का निर्णय लिया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि पूर्व निर्धारित मिनटमैन-3 आईसीबीएम का परीक्षण स्थगित कर दिया गया है। हमारा मानना है कि तनाव को बढ़ने देना हमारे हित में, ताइवान के हित में या क्षेत्र के हित में नहीं है। यही वजह है कि इस सप्ताह होने वाला मिसाइल परीक्षण टाल दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें