अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान में नहीं होगी वापसी
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया दावा। सैनिक तैनाती की खबरे खारिज

काबुल, एजेंसी। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के दो अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान में सेना की वापसी नहीं होगी। एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया। इन अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बगराम एयरबेस पर अमेरिकी सैनिकों की वापसी नहीं होगी। उन्होंने ऐसी खबरों का खंडन किया। उन्होंने उन खबरों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान लौट आए हैं या बगराम एयरबेस पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है। पेंटागन के इन अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि कोई भी अमेरिकी सैनिक फिलहाल अफगानिस्तान में नहीं है।
वहां फिर से उनकी उपस्थिति या तैनाती की कोई योजना भी नहीं है। यह खंडन अफगान सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया पर कई दिनों से चल रही अटकलों के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया था कि काबुल के उत्तर में बगराम के आसपास के निवासियों को तालिबान ने खाली करने के लिए कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




