US Imposes Tariffs on China Products Global Markets Plunge ट्रंप के शुल्क लगाने के फैसले से बाजार धड़ाम, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUS Imposes Tariffs on China Products Global Markets Plunge

ट्रंप के शुल्क लगाने के फैसले से बाजार धड़ाम

अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको के साथ चीन के उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की, जिससे दुनिया भर के बाजारों में भारी गिरावट आई। सेंसेक्स 1,414 और निफ्टी 420 अंक टूट गए। विदेशी निवेशकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के शुल्क लगाने के फैसले से बाजार धड़ाम

मुंबई, एजेंसी। कनाडा और मेक्सिको के साथ चीन के उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की अमेरिका की घोषणा से शुक्रवार को दुनिया भर के बाजारों में बड़ी गिरावट देखी गई। इसके दबाव में सेंसेक्स 1,414 और निफ्टी 420 अंक टूट गए। अमेरिका द्वारा यूरोपीय संघ से आयात पर भी शुल्क लगाए जाने की आशंका ने बाजार की घबराहट को और बढ़ा दिया है। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग भारी गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी ने भी निवेशकों को प्रभावित किया। व्यापक बिकवाली के बीच सेंसेक्स 1,414.33 अंक लुढ़कते हुए 73,198.10 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,471.16 अंक गिरकर 73,141.27 पर आ गया था। निफ्टी भी लगातार आठवें दिन गिरावट को जारी रखते हुए 420.35 अंक फिसलकर 22,124.70 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में से अकेले एचडीएफसी बैंक का शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुआ।

इस भारी गिरावट से बीएसई सेंसेक्स पिछले साल 27 सितंबर को 85,978.25 के अपने रिकॉर्ड शिखर से अब तक 12,780.15 अंक यानी 14.86 प्रतिशत नीचे आ चुका है। वहीं एनएसई निफ्टी 27 सितंबर, 2024 को 26,277.35 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर से अब तक कुल 4,152.65 अंक यानी 15.80 प्रतिशत टूट चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।