खेल : उर्विल का लगातार दूसरा शतक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी -40 गेंद के अंदर दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी -40 गेंद के अंदर दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने
-115 रन की पारी खेली 11 छक्कों और आठ चौकों से 41 गेंद में
इंदौर। गुजरात के विकेटकीपर विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने लगातार दूसरा शतक जड़ दिया। एक हफ्ते पहले सबसे तेज सैकड़ा लगाने वाले भारतीय बने उर्विल ने मंगलवार को उत्तराखंड के खिलाफ 41 गेंद में 11 छक्कों और आठ चौकों से 115 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इससे गुजरात ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 41 गेंद रहते आठ विकेट बड़ी जीत दर्ज की। उर्विल 40 गेंद के अंदर दो शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने।
हार्दिक को पीछे छोड़ा : उर्विल की पारी से गुजरात ने 183 रन का लक्ष्य 13.1 ओवर में दो विकेट पर 185 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस दौरान उर्विल इस सत्र में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उनके 25 छक्के हो गए हैं। उन्होंने दिग्गज हार्दिक पांड्या (20) को पीछे छोड़ा।
---------
सूर्य और दुबे के धमाके से जीता मुंबई
हैदराबाद। सूर्यकुमार यादव (46 गेंद, 70 रन) और शिवम दुबे (37 गेंद, 71 रन नाबाद) की आतिशी पारियों से मुंबई ने सर्विसेज को 39 रनों से हरा दिया। यह दोनों का वापसी मैच था। सूर्यकुमार निजी कारणों से कुछ दिन से क्रिकेट के मैदान से बाहर थे। वहीं पीठ की चोट के कारण दुबे भी सितंबर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की। इससे मुंबई ने चार विकेट पर 192 रन बनाए। पृथ्वी खाता नहीं खोल पाए। कप्तान श्रेयस ने 20 और रहाणे ने 22 रन का योगदान दिया। जवाब में सर्विसेज की टीम 19.3 ओवर में 153 पर पर ढेर हो गई। शार्दुल ठाकुर ने चार और शम्स मुलानी ने तीन विकेट चटकाए।
-------------------------
जम्मू-कश्मीर ने उत्तर प्रदेश को हराया
मुंबई। बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते उत्तर प्रदेश को जम्मू-कश्मीर के हाथों पांच गेंद रहते छह विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यूपी ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 157 रन बनाए। शिवम मावी ने टीम के लिए सर्वाधिक नाबाद 45 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 24, समीर रिजबी ने नाबाद 25 और प्रियम गर्ग ने 22 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर ने लक्ष्य शुभम खजूरिया (85) की नाबाद अर्धशतकीय पारी से 19.1 ओवर में चार विकेट पर 160 बनाकर हासिल कर लिया।
---------------
हरियाणा की जीत की चमके अंशुल-यवुराज
अंशुल कंबोज (26/3) की उम्दा गेंदबाजी के बाद युवराज सिंह (82) की नाबाद पारी से हरियाणा ने हिमाचल प्रदेश को सात विकेट से पराजित किया। हरियाणा की यह तीसरी जीत है। हरियाणा ने पहले हिमाचल को सात विकेट पर 152 रन पर रोक दिया। हिमाचल के लिए मनी शर्मा ने 53 और कप्तान ऋषि धवन ने 42 रन बनाए। उसके बाद हरियाणा ने लक्ष्य 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 154 रन बनाकर हासिल कर लिया। निशांत संधु ने 27 और राहुल तेवतिया ने नाबाद दस रन बनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।