ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीअपडेट::ग्राम पंचायत चुनावों में एमवीए व भाजपा ने अपनी जीत का दावा किया

अपडेट::ग्राम पंचायत चुनावों में एमवीए व भाजपा ने अपनी जीत का दावा किया

मुंबई। एजेंसी महाराष्ट्र में बीते सप्ताह हुए ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे सोमवार को...

अपडेट::ग्राम पंचायत चुनावों में एमवीए व भाजपा ने अपनी जीत का दावा किया
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 18 Jan 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई। एजेंसी

महाराष्ट्र में बीते सप्ताह हुए ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे सोमवार को सामने आए, जिसमें 1.25 लाख उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है। राज्य की सत्ता पर काबिज महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने जहां चुनाव में 'बड़ी जीत' का दावा किया है। वहीं विपक्षी भाजपा ने कहा कि वह और मजबूत बनकर उभरी है।

पंचायत चुनाव किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़े जाते, अलबत्ता राजनीतिक दलों या स्थानीय नेताओं द्वारा समितियों का गठन जरूर किया जाता है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दावा किया कि सोमवार को हुई मतगणना अनुसार शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए को चुनाव में बड़ी जीत हासिल हुई है।

वहीं दूसरी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि एमवीए में शामिल पार्टियों के साथ आने से हमें अपने विस्तार के लिये बहुत जगह मिली है। भाजपा ग्राम पंचायत चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

महाराष्ट्र के कुल 36 में से 34 जिलों में 12,711 ग्राम पंचायतों के लिये 15 जनवरी को मतदान हुआ था। कुल 1,25,709 सीटों पर हुए चुनाव के लिये 2,14,880 उम्मीदवार मैदान में थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें