ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीअपडेट :: उपचुनाव: तीन लोकसभा सीटों, 30 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार थमा

अपडेट :: उपचुनाव: तीन लोकसभा सीटों, 30 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार थमा

- 14 राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए 30 अक्तूबर को होना है मतदान

अपडेट :: उपचुनाव: तीन लोकसभा सीटों, 30 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार थमा
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 Oct 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

- 14 राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए 30 अक्तूबर को होना है मतदान

नई दिल्ली। एजेंसी

देश के 14 राज्यों में तीन लोकसभा सीटों और 30 विधानसभा सीटों पर 30 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार बुधवार शाम समाप्त हो गया। ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच है। निर्वाचन आयोग ने कोरोना के मद्देनजर उपचुनाव में कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं।

जिन सीटों पर लोकसभा उपचुनाव होंगे उनमें दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीट शामिल हैं। वहीं जिन 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से पांच असम में, चार पश्चिम बंगाल में, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय में तीन-तीन, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम, नगालैंड और तेलंगाना में एक-एक सीट है। सभी सीटों पर मतगणना की प्रक्रिया दो नवंबर को आयोजित की जाएगी। निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक जिन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है, वहां मौजूदा लोकसभा सदस्य की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें