ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीअपडेट-1::: बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के विरोध में प्रदर्शन

अपडेट-1::: बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के विरोध में प्रदर्शन

धर्मशाला। स्टूडेंट्स फॉर ए फ्री तिब्बत (एसएफटी) ने 2022 बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन...

अपडेट-1::: बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के विरोध में प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 19 Oct 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

धर्मशाला। स्टूडेंट्स फॉर ए फ्री तिब्बत (एसएफटी) ने 2022 बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन के विरोध में मंगलवार को धर्मशाला में प्रदर्शन किया।

एसएफटी कार्यकर्ताओं ने यहां मैक्लोडगंज के मुख्य चौराहे पर नो बीजिंग 2022 वाली शर्ट पहनकर और चीन में कथित मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को प्राचीन ओलंपिया में मशाल सौंपने के समारोह के एक दिन बाद यह प्रदर्शन किया गया। तिब्बती कार्यकर्ताओं ने कहा कि शीतकालीन ओलंपिक के लिए आधिकारिक ओलंपिक मशाल प्रज्ज्वलित करने का समारोह सोमवार को प्राचीन ओलंपिया में आयोजित किया गया था। मंगलवार को बीजिंग 2022 आयोजन समिति के प्रतिनिधिमंडल को मशाल प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार के विरोध का उद्देश्य चीन के खिलाफ लक्षित प्रतिबंधों को लागू करने और बीजिंग ओलंपिक 2022 का बहिष्कार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठनों और सरकारों को एक स्पष्ट संदेश भेजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें