ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीबेरोजगारी बढ़ रही, सरकार ध्यान भटकाने में व्यस्त : राहुल

बेरोजगारी बढ़ रही, सरकार ध्यान भटकाने में व्यस्त : राहुल

नई दिल्ली, एजेंसी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र सरकार पर

बेरोजगारी बढ़ रही, सरकार ध्यान भटकाने में व्यस्त : राहुल
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 26 Jun 2022 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है और केंद्र सरकार लोगों का ध्यान भटकाने में व्यस्त है। मगर, इससे सर्वकालिक उच्च बेरोजगारी दर, 30 साल के उच्च थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 17 अरब डॉलर के अवमूल्यन जैसी विपदाओं पर पर्दा नहीं डाला जा सकता। उन्होंने कहा कि जब भारतीय संघर्ष कर रहे हैं, तब सरकार ध्यान भटकाने की अगली योजना बनाने में व्यस्त हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, सरकार इन विपदाओं को छिपा नहीं सकती-डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 78 पर; एलआईसी का 17 अरब डॉलर का अवमूल्यन; डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति 30 वर्ष के उच्चतम स्तर पर; बेरोजगारी दर सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर; डीएचएफएल द्वारा अब तक की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी। राहुल अर्थव्यवस्था को संभालने के मोदी सरकार के तौर-तरीकों की अक्सर आलोचना करते आए हैं। उन्होंने केंद्र से युवाओं को रोजगार देने का आह्वान भी किया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें