
व्हाट्सऐप ग्रुप पर जूनियर्स को परेशान करना रैगिंग माना जाएगा: यूजीसी
संक्षेप: यूजीसी ने कहा है कि व्हाट्सऐप ग्रुप पर जूनियर्स को परेशान करना रैगिंग माना जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि हर साल नए छात्रों से उत्पीड़न की दर्जनों शिकायतें आती हैं। यूजीसी ने कहा कि अनौपचारिक ग्रुप...
नई दिल्ली, एजेंसी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कहा कि व्हाट्सऐप ग्रुप पर जूनियर्स को परेशान करना रैगिंग माना जाएगा। आयोग ने ऐसे ग्रुप की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि यूजीसी को हर साल नए छात्रों से दर्जनों शिकायतें मिलती हैं, जिसमें वरिष्ठों द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाया जाता है। यूजीसी ने कहा कि कई मामलों में वरिष्ठ छात्र अनौपचारिक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर जूनियर्स से संपर्क करते हैं और उन्हें मानसिक रूप से परेशान करते हैं। यह भी रैगिंग के बराबर है और इसके लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कैंपस में छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

एंटी-रैगिंग मानदंडों को लागू करने में विफलता के कारण अनुदान रोकने सहित कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




