पत्रिकाओं की यूजीसी-केयर सूची बंद
यूजीसी ने पत्रिकाओं की यूजीसी-केयर सूची को बंद करने की घोषणा की है। आयोग ने शिक्षाविदों और छात्रों से पत्रिकाओं को चुनने के लिए पैरामीटर सुझाने का अनुरोध किया है। यह सूची शोधकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण...

नई दिल्ली, एजेंसी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पत्रिकाओं की यूजीसी-केयर सूची को बंद करने की घोषणा की है। आयोग ने अपने अधिकारियों, शिक्षाविदों और छात्रों से पत्रिकाओं को चुनने के लिए पैरामीटर सुझाने के लिए कहा है।
यूजीसी-केयर जर्नल सूची में वे पत्रिकाएं शामिल हैं, जिन्हें विश्व स्तर पर स्वीकार किया गया है। इनमें वे पत्रिकाएं भी शामिल हैं, जो यूजीसी के प्रोटोकॉल के आधार पर योग्य पाई गई हैं। इस सूची का मकसद, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को गुणवत्तापूर्ण पत्रिकाओं की पहचान करने में मदद करना है। अकादमिक शोध प्रकाशनों की गुणवत्ता को विनियमित और सुनिश्चित करने के लिए यूजीसी-केयर सूची 2018 में पेश की गई थी। हालांकि, समय के साथ, सूची को अपनी क्षमताओं के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा। इसमें पारदर्शिता की कमी और अनुपयुक्त पत्रिकाओं को अनजाने में शामिल करना शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।