Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीUddhav Thackeray Accuses Maharashtra CM Shinde of Bowing to Delhi Calls Upcoming Elections a Battle Against Anti-State Forces

विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र से नफरत करने वालों के खिलाफ लड़ाई: उद्धव

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर दिल्ली के सामने झुकने का आरोप लगाया और आगामी विधानसभा चुनाव को राज्य से नफरत करने वालों के खिलाफ लड़ाई बताया। उन्होंने राज्य...

विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र से नफरत करने वालों के खिलाफ लड़ाई: उद्धव
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 07:24 PM
हमें फॉलो करें

ठाणे, एजेंसी। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर दिल्ली के सामने झुकने का आरोप लगाया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव उन लोगों के खिलाफ लड़ाई है जो राज्य से नफरत करते हैं। शिंदे के गढ़ ठाणे शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य सरकार पर अक्तूबर में होने वाले चुनावों से महीनों पहले अपनी प्रमुख योजना ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना की घोषणा करके मतदाताओं को ‘रिश्वत देने का आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए क्योंकि यह उनका अपना पैसा है, लेकिन उन्हें आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए। ठाकरे ने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के प्रमुख शिंदे पर हमला करते हुए कहा, ‘वे दिल्ली के सामने झुक रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का संघर्ष दिल्ली के सामने झुकने से इनकार करने के लिए था। ठाकरे ने कहा, ‘राज्य विधानसभा की लड़ाई उन लोगों के साथ होगी जो महाराष्ट्र से नफरत करते हैं।

इससे पहले जब ठाकरे यहां गडकरी रंगायतन सभागार में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक के लिए पहुंचे तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उनके काफिले पर टमाटर और गोबर फेंका। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान इस घटना का कोई उल्लेख न करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता उनके 'वाघ-नख' हैं और वह ‘अब्दाली से नहीं डरते। हाल ही में उद्धव ठाकरे ने भाजपा नेता अमित शाह को ‘अहमद शाह अब्दाली करार दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री ने ठाकरे पर ‘औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख होने का आरोप लगाया था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें