खेल : फुटबॉल - यूएई को 35 साल बाद विश्व कप टिकट की उम्मीद
यूएई को 35 साल बाद विश्व कप टिकट की उम्मीद दोहा। संयुक्त अरब अमीरात

यूएई को 35 साल बाद विश्व कप टिकट की उम्मीद दोहा। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) 1990 के बाद पहली बार विश्व कप फुटबॉल के लिए क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गया है। उसने 2026 विश्व कप के एशियाई क्वालीफाइंग के चौथे दौर में शनिवार को ओमान को 2-1 से हरा दिया। यूएई को स्वत: क्वालीफिकेशन के लिए अब मंगलवार को मेजबान कतर से सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है। इस हार से तीन-टीम वाले ग्रुप ए को जीतकर ओमान की पहली बार विश्व कप के लिए स्वत: क्वालीफाई करने की उम्मीदें समाप्त हो गईं। 12वें मिनट में आत्मघाती गोल से पिछड़ने के बाद यूएई ने 76वें मिनट में मार्कस मेलोनी के गोल से बराबरी की।
सात मिनट के बाद सिआओ लुकास ने टीम को विजयी बढ़त दिला दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




