Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTwo people burnt alive in bus-car collision in Nashik

नासिक में बस-कार की टक्कर में दो लोग जिंदा जले

नासिक, एजेंसी। महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को राज्य परिवहन की एक बस...

नासिक में बस-कार की टक्कर में दो लोग जिंदा जले
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Aug 2024 07:45 PM
share Share

नासिक, एजेंसी। महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को राज्य परिवहन की एक बस और कार के बीच टक्कर के बाद लगी आग में दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि नासिक-कलवान मार्ग पर हुए इस हादसे के समय कार में पांच लोग यात्रा कर रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर के कारण बस और कार में आग लग गई। उन्होंने बताया, ‘कार में सवार पांच यात्रियों में से दो की झुलसकर मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोगों को पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों ने सुरक्षित बचा लिया। अधिकारी ने बताया, ‘बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि डिंडोरी थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें