विशाखापत्तनम में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से दो की मौत
विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित अनाकापल्ले में मंगलवार शाम एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 07 Jul 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें
विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित अनाकापल्ले में मंगलवार शाम एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर हुई, जो कोलकाता को चेन्नई से जोड़ती है। श्रावणी के डीएसपी के मुताबिक, दो गार्डर वाहनों के ऊपर गिर जाने से एक कार और एक ट्रक फ्लाईओवर के नीचे फंसे हैं। घटना की जांच की जाएगी। हमने अब तक पांच लोगों को बचाया है। (एजेंसी)