Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTwo Arrested for Vegetable Vendor Murder in Dwarka North

हफ्ता वसूली के लिए सब्जी विक्रेता को गोली मारी

द्वारका नॉर्थ में हफ्ता वसूली के लिए सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी गई। पुलिस ने प्रशांत और अमन सिद्दीकी को गिरफ्तार किया, जिनके पास पिस्तौल और जिंदा कारतूस मिले। 23 अक्टूबर को फायरिंग की घटना के बाद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 11:10 AM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका नॉर्थ इलाके में हफ्ता वसूली और डर फैलाने के लिए दो बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी। द्वारका जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नौ नवंबर को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों प्रशांत और अमन सिद्दीकी के पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुई है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 23 अक्तूबर को द्वारका नॉर्थ इलाके में सब्जी विक्रेता पर फायरिंग की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि सब्जी विक्रेता को अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने एक आरोपी प्रशांत को हथियार के साथ रामा पार्क से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने अमन सिद्दीकी को भी गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें