तृणमूल सांसद ने पूछा, एनटीए की वेबसाइट पर 'इतनी कम' जानकारी क्यों
शब्द: 286 - सागरिका घोष ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से एक्स पर सवाल किया
शब्द: 286
- सागरिका घोष ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से एक्स पर सवाल किया
- वेबसाइट पर सिर्फ दो लैंडलाइन नंबर और तीन लोगों के नाम
नई दिल्ली, एजेंसी
तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य सागरिका घोष ने शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा। उन्होंने पूछा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के लिए जिम्मेदार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर उसके (संगठन के) बारे में पर्याप्त जानकारी क्यों नहीं है।
'एक्स' पर एक पोस्ट में इस पत्र को टैग करते हुए तृणमूल सांसद ने पूछा, बोर्ड के सभी सदस्य कौन-कौन हैं? अधिकारी कौन हैं? एनटीए की वार्षिक रिपोर्ट कहां हैं? उन्होंने कहा, एनटीए के सभी कार्यालयों के केवल दो लैंडलाइन नंबर साझा किए गए हैं। केवल अध्यक्ष, महानिदेशक और एक अन्य सदस्य के नाम ही उपलब्ध हैं। घोष ने प्रधान को टैग करते हुए कहा, मैंने शिक्षा मंत्री को पत्र इसलिए लिखा क्योंकि राज्यसभा में उनके द्वारा पूछा गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए चयन नहीं किया गया और उन्हें उसका जवाब नहीं मिला।
तृणमूल सांसद घोष ने कहा कि एनटीए की स्थापना 2017 में हुई थी और पांच वर्षों में इसे 17 विभिन्न परीक्षाएं आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। भविष्य की परीक्षाओं और जनता का विश्वास जीतने के लिए एनटीए को वेबसाइट पर अधिक जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी फिलहाल एनटीए के प्रमुख हैं।
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने घोष का पोस्ट साझा किया। रमेश की पार्टी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन में सहयोगी दल हैं। रमेश ने कहा, एनटीए का एकमात्र काम आउटसोर्सिंग करना लगता है। इसके अध्यक्ष का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में बहुत ही संदिग्ध रिकॉर्ड है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।