Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTrinamool asked Jail Minister Akhil Giri to resign

तृणमूल ने जेल मंत्री अखिल गिरि को इस्तीफा देने को कहा

कोलकाता, एजेंसियां। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को पश्चिम बंगाल के जेल मंत्री अखिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Aug 2024 08:15 PM
share Share

कोलकाता, एजेंसियां। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को पश्चिम बंगाल के जेल मंत्री अखिल गिरि को इस्तीफा देने और राज्य के वन विभाग की एक महिला अधिकारी से माफी मांगने को कहा।
राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने एक वीडियो क्लिप के सामने आने पर विवाद पैदा होने के बाद मंत्री को यह निर्देश दिया। वीडियो में गिरि को महिला अधिकारी को धमकी देते और अपशब्द कहते देखा जा सकता है। पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांठी में संवाददाताओं से बात करते हुए गिरि ने कहा कि वह इस्तीफा दे देंगे, लेकिन माफी नहीं मांगेंगे।

गिरि रामनगर से विधायक हैं। उन्हें वीडियो में वन अधिकारी (फॉरेस्ट रेंजर) मनीषा साहू को धमकाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने साहू को धमकाते हुए कहा कि ताजपुर समुद्र तट के पास वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण हटाए जाने के बाद उनका कार्यकाल घटा दिया जाएगा।

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता शांतनु सेन ने कहा, ‘पार्टी के निर्देश के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने रविवार दोपहर अखिल गिरि को फोन किया और उन्हें महिला अधिकारी से माफी मांगने और तुरंत अपना इस्तीफा देने का निर्देश दिया। गिरि ने कहा कि ‘किसी अधिकारी से माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। हालांकि उन्होंने शनिवार को आवेश में आकर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर खेद जताया। उन्होंने कहा, ‘मैं आज (रविवार) रात अपना इस्तीफा ईमेल कर दूंगा और कल विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसे व्यक्तिगत रूप से सौंपूगा।

तृणमूल के एक और प्रवक्ता जयप्रकाश मजूमदार ने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी अपने सदस्यों के इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगी और उन्होंने स्वीकार किया कि गिरि के इस बयान से पार्टी की छवि कुछ हद तक धूमिल हुई है। उन्होंने कहा, ‘हमें पता चला है कि उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें