टीआरएफ मामला : जम्मू-कश्मीर में चार ठिकानों पर छापे
नई दिल्ली, एजेंसी। एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह द् रेसिस्टेंस फ्रंट...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 14 May 2022 05:50 PM
नई दिल्ली, एजेंसी।
एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह द् रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) मामले में चार ठिकानों पर छापे मारे। टीआरएफ लश्कर से जुड़ा आतंकी संगठन है, जो युवाओं को आतंकी बनने के लिए प्रेरित और भर्ती करने में संलिप्त है।
एनआईए ने बताया, आतंकियों से सहानुभूति रखने वालों और आतंकी संगठन में युवाओं को भर्ती करने वालों के परिसरों व ठिकानों पर छापेमारी की गई। एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में मामला दर्ज किया था। टीआरएफ के चार आतंकी वांछित हैं। इनकी पहचान सज्जाद गुल, सलीम रहमानी उर्फ अबू साद, सैफुल्लाह साजिद जट और अरसलान फिरोज उर्फ अरसलान सौब के रूप में हुई है।
अगला लेखसन टावर है कुतुब मीनार, राजा विक्रमादित्य ने कराया था निर्माण; ASI के पूर्व अधिकारी का बड़ा दावा