ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीधौला कुआं जाम दूर करने में जुटा परिवहन विभाग

धौला कुआं जाम दूर करने में जुटा परिवहन विभाग

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता धौलाकुआं पर लगने वाले जाम को दूर करने में परिवहन विभाग जुट गया है। विभाग ने एक तरफ जहां डीटीसी बसों का रूट डायवर्ट कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान जाने वाली अवैध बसों...

धौला कुआं जाम दूर करने में जुटा परिवहन विभाग
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 28 Aug 2017 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता धौलाकुआं पर लगने वाले जाम को दूर करने में परिवहन विभाग जुट गया है। विभाग ने एक तरफ जहां डीटीसी बसों का रूट डायवर्ट कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान जाने वाली अवैध बसों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। अगस्त में दो सौ से ज्यादा बसों पर कार्रवाई की गई है। विभाग का दावा है कि यहां जाम दूर करने के लिए 24 घंटे निगरानी चल रही है। बसों के कारण धौलाकुआं पर अक्सर जाम लगा रहता है। परिवहन विभाग ने इसके लिए दोहरी रणनीति अपनाई। डीटीसी बसों का रूट दो चरणों में डायवर्ट किया गया है। परिहवन विभाग के अफसरों का दावा है कि सौ से अधिक बसों पर रूट डायवर्जन का असर पड़ा है। यह बसें धौलाकुआं की तरफ नहीं जा रही। इससे वहां जाम कम हुआ है। इसके साथ-साथ विभाग ने अवैध बसों के खिलाफ अभियान चलाया है। रिज रोड की तरफ से आने वाली अवैध बसें जाम लगाती हैं। यहां से जयपुर, कोटपुतली के लिए अवैध बसें चलती हैं। अगस्त माह में दो सौ से ज्यादा बसों पर कार्रवाई की गई है। इससे धौलाकुआं पर जाम कम हुआ है। परिवहन विभाग के अफसरों का दावा है कि यहां जाम करने के लिए यह कार्रवाई जारी रहेगी। अलग-अलग टीमें बनाकर 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें