मध्य प्रदेश में जहरीली गैस से तीन की मौत, दो गंभीर
गुना जिले में एक बछड़े को बचाने के लिए कुएं में उतरे छह लोगों में से तीन की जहरीली गैस सूंघने से मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है। यह घटना धरनावाडा गांव में हुई, जहां कुएं में 12 फीट पानी था, जिसने बचाव...

गुना (मध्य प्रदेश) मध्य प्रदेश के गुना जिले में मंगलवार को कुएं में गिरे बछड़े को बचाने के लिए उतरे तीन लोगों की जहरीली गैस सूंघने से मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गुना के कलक्टर किशोर कान्याल ने कहा कि मंगलवार सुबह 11 बजे धरनावाडा गांव में छह लोग एक बछड़े को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे। उनमें से तीन की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं एक व्यक्ति खुद को बचाने में कामयाब रहा। कान्याल ने कहा कि शुरुआती जांच में मौत का कारण कुएं से निकली जहरीली गैस सूंघना माना जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कुएं में 12 फीट पानी था जिससे बचाव कार्य में बाधा आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




