Tragic Family Suicide in Delhi Parents and Two Children Die After Drinking Chemicals Amid Financial Struggles आर्थिक तंगी की वजह से परिवार ने पीया केमिकल, तीन की मौत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Family Suicide in Delhi Parents and Two Children Die After Drinking Chemicals Amid Financial Struggles

आर्थिक तंगी की वजह से परिवार ने पीया केमिकल, तीन की मौत

नई दिल्ली में एक परिवार ने आर्थिक तंगी के चलते आत्मघाती कदम उठाया। दंपति हरदीप और हरजीत कौर ने अपने दो बच्चों के साथ सोमवार सुबह केमिकल पी लिया। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
आर्थिक तंगी की वजह से परिवार ने पीया केमिकल, तीन की मौत

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत नगर इलाके में दंपति और उनके दो बच्चों ने सोमवार सुबह केमिकल पी लिया। इस घटना में दोनों बच्चों और पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राथमिक जांच में आर्थिक तंगी की वजह से खुदकुशी की बात सामने आई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय हरदीप सिंह पत्नी हरजीत कौर और दो बच्चों के साथ चंदर विहार में रहते थे। हरदीप की संगम पार्क स्थित डीएसआईडीसी परिसर में किराए की दुकान है। यहां वह बाइक हार्न बनाने का काम करते थे।

हरदीप पहले मॉडल टाउन के पास महेंद्रू इन्क्लेव में रहते थे, लेकिन इस साल वैशाखी के दिन चंदर विहार स्थित अपने नए मकान में रहने चले गए थे। हरदीप का बेटा 16 वर्षीय जगदीश सिंह जीडी गोयनका स्कूल में कक्षा 11 और बेटी 15 वर्षीय हरगुल कौर अशोक विहार स्थित जसपाल कौर स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा थी। रात भर परिवार के साथ गायब, सुबह आत्मघाती कदम उठाया परिजन के अनुसार हरदीप पत्नी और दोनों बच्चों के साथ रविवार रात से ही घर से गायब था। सुबह वे संगम पार्क स्थित अपनी दुकान में पहुंचे। यहां जंग रोकने के लिए केमिकल रखा हुआ था, जिसे चारों ने पी लिया। जब तबीयत खराब होने लगी, तो बेटे ने अपनी बुआ अवतार कौर को फोन कर आत्महत्या की बात बताई। इसके बाद करीब नौ बजे अवतार कौर मौके पर पहुंचीं और पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद हरदीप और दोनों बच्चों को हिंदूराव अस्पताल और हरजीत को दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान हरदीप और दोनों बच्चों की मौत हो गई। कारोबार नहीं चलने और बच्चों की फीस के कारण थे परेशान जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन अब तक की जांच में आर्थिक तंगी के कारण ही खुदकुशी करने की बात सामने आई है। परिजन की मानें, तो कारोबार मंदा होने और खर्च अधिक होने की वजह से परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। दोनों बच्चों की स्कूल फीस बहुत अधिक थी। इसे लेकर भी हरदीप बेहद परेशान चल रहे थे। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर सबूत जुटाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।