आंध्र प्रदेश के खदान में विस्फोट से तीन लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक खदान में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पुंगावेणु अरुगम, तिरलांगी रामाराव और बड़ाबंदु अप्पन्ना के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 08:58 PM

श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश), एजेंसी। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित एक खदान में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पुंगावेणु अरुगम, तिरलांगी रामाराव और बड़ाबंदु अप्पन्ना के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच चल रही है। इस बीच, एक अन्य घटना में, श्रीकाकुलम जिले के सिंगुपुरम राजमार्ग पर कई वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। ओडिशा के कोरापुट से बरहामपुर जा रही कंभेश्वरी ट्रैवल्स द्वारा संचालित एक निजी बस अपने आगे चल रही एक गाड़ी से टकरा गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।