Tragic Accident in Chamrajnagar Three Boys Killed in Scooter Collision पीडी :: सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौत , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Accident in Chamrajnagar Three Boys Killed in Scooter Collision

पीडी :: सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौत

कर्नाटक के चामराजनगर में एक स्कूटर की लॉरी और कार से टक्कर में तीन लड़कों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में 13 वर्षीय मेहरान, 9 वर्षीय अदनान और 8 वर्षीय रेयान शामिल हैं। स्कूटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 Sep 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
पीडी :: सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौत

चामराजनगर, एजेंसी। कर्नाटक स्थित चामराजनगर में एक स्कूटर की विपरीत दिशाओं में जा रही लॉरी और कार से टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटर सवार तीन लड़कों की मौत और एक घायल हो गया। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चारों लड़के शनिवार रात चामराजनगर में गलीपुरा के पास रिंग रोड पर स्कूटर चला रहे थे। यह करिवराधराज हिल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। स्कूटर तमिलनाडु की ओर जा रही कार और चामराजनगर की ओर आ रहे ट्रक के बीच फंस गया था। टक्कर में स्कूटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त गया। मृतकों की पहचान गलीपुरा इलाके के 13 वर्षीय मेहरान और 9 वर्षीय अदनान पाशा और चामराजनगर के केपी मोहल्ला निवासी 8 वर्षीय रेयान के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि स्कूटर पर सवार 11 वर्षीय फैजल गंभीर रूप से घायल है। मेहरान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाकी लोगों को सिम्स अस्पताल ले जाया गया और बाद में मैसूर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। काफी प्रयासों के बावजूद दो और बच्चों को बचाया नहीं जा सका। कार में सवार दो लोगों को भी मामूली चोटें आईं। कार और लॉरी के चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।